बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद स्वर्ण मंदिर पहुंचे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मेरी फिल्म पलटन रिलीज हो रही है इसीलिए आज मैं स्वर्ण मंदिर पहुंचा माथा टेकने के लिए पहुंचा हूं जब मैं छोटा था तो अपनी मां के साथ अपने गांव मोगा से जहां आता था तब मुझे बहुत अच्छा लगता था आज भी जब में यहां पर आता हू तो मन को शांति मिलती है , मैं आज अपनी आने वाली फिल्म पल्टन के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने आया हूं
Breakingnewspunjab > Blog > Bollywood > बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पहुंचे स्वर्ण मंदिर